सामान्य विज्ञान एवं तकनीकी

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें !!

सामान्य विज्ञान एवं तकनीकी से सम्बन्धित प्रश्न और उत्तर

1. घर्षण विद्युत (Frictional Electricity) की खोज किसने की?

उत्तर : थेल्स (Thales) ने

2. चन्द्रमा पर वायुमण्डल नहीं है, क्योंकि –

उत्तर : वहाँ परमाणुओं का पलायन वेग उनके वर्ग माध्य मूल( (rms) वेग से कम है.

3. ‘भारी जल’ (Heavy Water) का क्वथनांक है-

उत्तर : 101.4°C

4. किस ताप स्केल पर ऋणात्मक ताप नहीं होता?

उत्तर : केल्विन स्केल पर

5. ‘वेबसाइट के पते’ (Address) में ‘https’ पद का अर्थ है-

उत्तर : हाइपर टेक्स्ट ट्रान्सफर प्रोटोकोल

6. केवल एक ही तत्व से बना बहुमूल्य जेमस्टोन है-

उत्तर : हीरा

7. घेंघा रोग (Goitre) किसकी कमी से होता है?

उत्तर : थाईरॉक्सीन (Thyroxine) की कमी से

8. ओरल रिहाइड्रेशन विलयन (R.S.) का प्रयोग किस रोग के उपचार में किया जाता है?

उत्तर : दस्तों के उपचार में

9. ‘कीटों का अध्ययन’ (Study of Insects) क्या कहलाता है?

उत्तर : एन्टोमोलोजी (Entomology) 

10. विटामिन B12 की सरंचना किसने निर्धारित की?

उत्तर : हॉजकिन ने

11. समुद्री जल में धात्विय तथा अधात्विय तत्व बहुतायत से पाए जाते हैं-

उत्तर : यौगिक रूप में सोडियम तथा आयोडीन

12. X किरणों, Y किरणों तथा प्रकाश किरणों के वेग होते हैं –

उत्तर : बराबर

13. टिटनेस का रोग किसके कारन होता है?

उत्तर : जीवाणु

14. रक्त के स्कंदन के लिए कौनसा विटामिन आवश्यक है?

उत्तर : विटामिन K

15. केल्विन मान से मानव शरीर का सामान्य ताप है-

उत्तर : 310 K

16. भारत का परमाणु रिएक्टर “कामिनी” कहाँ स्थित है?

उत्तर : कलपक्कम में

17. पनडुब्बी चालक किस यंत्र से सागर जल की सतह पर स्थित वस्तुओं को देखता है?

उत्तर : पेरिस्कोप से

18. रक्तचाप में उच्चतम बिंदु या रक्तचाप का ऊपरी पाठ्यांक कहा जाता है-

उत्तर : प्रकुंचन दाब (Systolic Pressure)

19. प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक नाम की है?

उत्तर : कैल्सियम सल्फेट

20. विटामिन E का रासायनिक नाम क्या है?

उत्तर : तोकोफैरॉल

 


“Hello friends ! We invest several of hours a day to provide you daily & latest Current Affairs & content related to various exams. If you feel that our work is good and you like this website please SUBSCRIBE it to get all new updates in your E-mail box and SHARE it to your friends and Facebook  ………….. Thanks”

“How is this post ?…….. Please tell us your valuable feedback about this post by valuable comments …Thanks “


 


इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें !!

Leave a Comment