सामान्य विज्ञान एवं तकनीकी (General Science & Technology) – 1

सामान्य विज्ञान एवं तकनीकी से सम्बन्धित प्रश्न और उत्तर (हिन्दी में )- Set 1

1. घर्षण विद्युत (Frictional Electricity) की खोज किसने की?

उत्तर : थेल्स (Thales) ने

2. चन्द्रमा पर वायुमण्डल नहीं है, क्योंकि –

उत्तर : वहाँ परमाणुओं का पलायन वेग उनके वर्ग माध्य मूल( (rms) वेग से कम है.

3. ‘भारी जल’ (Heavy Water) का क्वथनांक है-

उत्तर : 101.4°C

4. किस ताप स्केल पर ऋणात्मक ताप नहीं होता?

उत्तर : केल्विन स्केल पर

5. ‘वेबसाइट के पते’ (Address) में ‘https’ पद का अर्थ है-

उत्तर : हाइपर टेक्स्ट ट्रान्सफर प्रोटोकोल

6. केवल एक ही तत्व से बना बहुमूल्य जेमस्टोन है-

उत्तर : हीरा

7. घेंघा रोग (Goitre) किसकी कमी से होता है?

उत्तर : थाईरॉक्सीन (Thyroxine) की कमी से

8. ओरल रिहाइड्रेशन विलयन (R.S.) का प्रयोग किस रोग के उपचार में किया जाता है?

उत्तर : दस्तों के उपचार में

9. ‘कीटों का अध्ययन’ (Study of Insects) क्या कहलाता है?

उत्तर : एन्टोमोलोजी (Entomology) 

10. विटामिन B12 की सरंचना किसने निर्धारित की?

उत्तर : हॉजकिन ने

11. समुद्री जल में धात्विय तथा अधात्विय तत्व बहुतायत से पाए जाते हैं-

उत्तर : यौगिक रूप में सोडियम तथा आयोडीन

12. X किरणों, Y किरणों तथा प्रकाश किरणों के वेग होते हैं –

उत्तर : बराबर

13. टिटनेस का रोग किसके कारन होता है?

उत्तर : जीवाणु

14. रक्त के स्कंदन के लिए कौनसा विटामिन आवश्यक है?

उत्तर : विटामिन K

15. केल्विन मान से मानव शरीर का सामान्य ताप है-

उत्तर : 310 K

16. भारत का परमाणु रिएक्टर “कामिनी” कहाँ स्थित है?

उत्तर : कलपक्कम में

17. पनडुब्बी चालक किस यंत्र से सागर जल की सतह पर स्थित वस्तुओं को देखता है?

उत्तर : पेरिस्कोप से

18. रक्तचाप में उच्चतम बिंदु या रक्तचाप का ऊपरी पाठ्यांक कहा जाता है-

उत्तर : प्रकुंचन दाब (Systolic Pressure)

19. प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक नाम की है?

उत्तर : कैल्सियम सल्फेट

20. विटामिन E का रासायनिक नाम क्या है?

उत्तर : तोकोफैरॉल

 


“Hello friends ! We invest several of hours a day to provide you daily & latest Current Affairs & content related to various exams. If you feel that our work is good and you like this website please SUBSCRIBE it to get all new updates in your E-mail box and SHARE it to your friends and Facebook  ………….. Thanks”

“How is this post ?…….. Please tell us your valuable feedback about this post by valuable comments …Thanks “


 

If you like the Article, Please share this with your friend

Leave a Comment