भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) – 1

भारतीय अर्थव्यवस्था से सम्बन्धित प्रश्न और उत्तर (हिन्दी में )- Set 1

1. ई–कॉमर्स से क्या अभिप्राय है?

उत्तर : इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स

2. खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) का मुख्यालय कहाँ है

उत्तर : रोम में

3. भारत में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में है?

उत्तर : अनुच्छेद 280 में

4. राष्ट्रीय विकास परिषद् का पदेन सचिव कौन होता है?

उत्तर : योजना आयोग का सचिव

5. भारत में रेल के डिब्बे कहाँ बनाये जाते हैं?

उत्तर : कपूरथला तथा पेरम्बूर

6. पंचवर्षीय योजना को अनुमोदित करने वाली सर्वोच्च संस्था है-

उत्तर : राष्ट्रीय विकास परिषद्

7. भारत में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है?

उत्तर : अनुच्छेद 280

8. केन्द्र एवं राज्य के बीच वित्तीय विवादों के निपटारे हेतु मुख्य एजेन्सी है?

उत्तर : वित्त आयोग

9. प्रसिद्ध नारा ‘गरीबी हटाओ’ दिया गया था?

उत्तर : पांचवीं पंचवर्षीय योजना (1974-78) के दौरान

10. भारत में योजना अवकाश की अवधि थी?

उत्तर : 1966-69

11. एक्जिम नीति के तहत घोषित विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) योजना को का से कार्यान्वित किया गया है?

उत्तर : 1 मई, 2004 से

12. भारत का सबसे बड़ा म्यूचुअल फण्ड संगठन कौनसा है?

उत्तर : UTI

13. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को उनके प्रवर्तक बैंकों में विलय करने की संस्तुति किसने की थी?

उत्तर : ए.एम. खुसरो समिति

14. डो जोन्स (Dow Jones) क्या है?

उत्तर : न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज का शेयर बाजार

15. सीमा शुल्क (Custom Duty) की अधिकतम दर (पीक Rate) कितनी है?

उत्तर : 20 प्रतिशत

16. पंच धारा योजना भारत के किस राज्य से सम्बन्धित है?

उत्तर : मध्य प्रदेश

17. भारत की कुल श्रमशक्ति का कितना भाग कृषि में लगा है?

उत्तर : 52 प्रतिशत

18. “हायर एंड फायर” नीति का सम्बन्ध किससे है?

उत्तर : मुआवजा देकर कर्मचारियों की छंटनी से

19. राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (NSSO) की स्थापना कब की?

उत्तर : 1958 में

20. संरचनात्मक बेरोजगारी का प्रमुख कारन क्या है?

उत्तर : अपर्याप्त उत्पादन क्षमता

 

 


“Hello friends ! We invest several of hours a day to provide you daily & latest Current Affairs & content related to various exams. If you feel that our work is good and you like this website please SUBSCRIBE it to get all new updates in your E-mail box and SHARE it to your friends and Facebook  ………….. Thanks”

“How is this post ?…….. Please tell us your valuable feedback about this post by valuable comments …Thanks “


 

 

If you like the Article, Please share this with your friend

Leave a Comment